header background

मुख्यमंत्री

श्री हेमन्त सोरेन का जन्म दिनांक-10.08.1975 को ग्राम–नेमरा, जिला–रामगढ (झारखण्ड) में हुआ। इनके पिता का नाम श्री शिबू सोरेन एवं माता का नाम श्रीमती रूपी सोरेन है। झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी व सर्वमान्य नेता, दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन के स्वर्णिम राजनीतिक विरासत को श्री हेमंत सोरेन जी ने अनवरत् अपने कठिन परिश्रम एवं संघर्ष के बल पर आगे बढ़ाने का सफल प्रयास किया है।

पहली बार वे वर्ष 2009 में दुमका सीट से विधायक निर्वाचित हुए। दिनांक– 24 जून, 2009 से दिनांक–04 जनवरी, 2010 तक वे राज्यसभा के सदस्य रहे। श्री अर्जुन मुण्डा के मुख्यमंत्रित्वकाल में दिनांक–11 सितम्बर, 2010 से 08 जनवरी, 2013 तक उन्होंने झारखण्ड के उप मुख्यमंत्री पद को भी सुशोभित किया।  

श्री हेमन्त सोरेन काँग्रेस, आर0जे0डी0 के समर्थन से वर्ष 2013 में पहली बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री बने तथा झारखण्ड के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में इनका कार्यकाल दिनांक-13 जुलाई, 2013 से 23 दिसम्बर, 2014 तक रहा।

तत्पश्चात् वर्ष 2014 में वे दूसरी बार बरहेट विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए। दिनांक-07.01.2015 से दिनांक–28.12.2009 तक वे चतुर्थ झारखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर आसीन रहे। पुनः वर्ष 2019 में सम्पन्न झारखण्ड विधानसभा चुनाव में श्री सोरेन दुमका एवं बरहेट दोनों विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए। बाद में इन्होंने दुमका विधानसभा क्षेत्र से त्यागपत्र दे दिया। इस प्रकार श्री हेमंत सोरेन ने दिनांक-29.12.2019 को झारखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण की।

शाकाहारी व्यंजन व जीवन के विभिन्न विधाओं में अभिरुचि रखनेवाले श्री हेमंत सोरेन जी सादगी और सरलता के प्रतिरूप हैं। यही कारण है कि अपने दल झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अंदर और अन्य दलों के बीच इनकी एक विशिष्ट पहचान है। इनके निर्वाचन क्षेत्र दुमका व बरहेट की जनता का इन्हें अपार स्नेह, सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होता रहा है।

 

 

Show Home Page Tab: 
Yes
Serial No: 
3