header background

अविश्वास का प्रस्ताव

झारखण्ड विधानसभा में अविश्वास का प्रस्ताव

क्र0
सं0

प्रस्तावक का नाम

प्रस्ताव की
सूचना देने
की तिथि

प्रस्ताव सदन
में पेश होने
की तिथि

मुख्यमंत्री का नाम

अभ्युक्ति

01.

श्री स्टीफेन मरांडी
(नेता विरोधी दल)

श्री फुरकान अंसारी (स0वि0स0)

17.03.2003

 

 

----

श्री बाबू लाल मरांडी

श्री बाबू लाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के पद से दिनांक – 17.03.2003 को इस्तीफा दे दिया एवं उक्त तिथि को महामहिम राज्यपाल द्वारा इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।

02.

श्री अर्जुन मुंडा, स0वि0स0
(नेता, विरोधी दल)

श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह,
स0वि0स0

श्री राधाकृष्ण किशोर,
स0वि0स0

श्री सरयू राय,
स0वि0स0

15.12.2007

 

 

18.12.2007

श्री मधु कोड़ा सदन में अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत