header background

राज्यपाल

श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने झारखण्ड के 11वें राज्यपाल के रूप में दिनांक 18.02.2023 को शपथ ग्रहण की। इनका जन्म दिनांक 04 मई, 1957 को तिरुपुर, कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम सी0 के0 पोन्नूसामी तथा माता का नाम के0 जानकी है। इनकी शैक्षणिक योग्यता BACHELOR OF BUSINESS ADMINISTRATION है। ‘सीपीआर’ के नाम से मशहूर श्री सी.पी. राधाकृष्णन दो बार (वर्ष 1998 एवं 1999) कोयम्बटूर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए। वे तमिलनाडु बीजेपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रहे तथा वर्ष 2016 से लेकर 2019 तक अखिल भारतीय कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे। 

 

Image: 
श्री सी.पी. राधाकृष्णन
Show Home Page Tab: 
Yes
Serial No: 
4